आखिर क्यों की जा रही हैं यहां AK-47 और गाय की अदला-बदली, जानें पूरा माजरा

By: Ankur Sun, 19 July 2020 6:24:57

आखिर क्यों की जा रही हैं यहां AK-47 और गाय की अदला-बदली, जानें पूरा माजरा

जानवरों में गाय को सबसे शांत माना जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी जमफारा प्रांत में इस सबसे शांत जानवर की तबाही मचाने वाली AK-47 के साथ अदला-बदली की जा रही हैं। अब ऐसा क्यों किया जा रहा हैं यह जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। जमफारा प्रांत आत्मसमर्पण करने वाले डकैतों को हर एक AK-47 राइफल के बदले दो गायें देने जा रहा है। जमफारा के गवर्नर बेलो मटावाल्ले ने कहा है कि अपराध की जिंदगी छोड़कर एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर आम जिंदगी जीने के लिए प्रेरित करने का यह सरकार का एक प्रयास है। मोटरसाइकिल सवार डकौतों ने इस प्रांत को आतंकित कर रखा है।

यहां का फुलानी चरवाहा समुदाय गायों को बहुत कीमती मानता है और उन पर इन हमलों के पीछे होने का आरोप लगता रहा है। हालांकि, इस समुदाय के लोग इन सभी आरोपों को खारिज करते रहे हैं और उनका कहना है कि वे खुद पीड़ित हैं। बीबीसी के मंसूर अबू बकर बताते हैं कि उत्तरी नाइजीरिया में औसतन एक गाय की कीमत 1 लाख नायरा (260 डॉलर) होती है जबकि काला बाजारी में एक AK-47 राइफल की कीमत 5 लाख नायरा (1,200 डॉलर) पड़ती है।

weird news,weird incident,cows in exchange for ak 47,ak 47 rifles,zamfara state,nigeria ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, गाय के बदले AK 47 राइफल, जमफारा प्रांत, नाइजीरिया

गवर्नर मटावाल्ले ने एक बयान में कहा, "पश्चाताप करने वाले इन डकैतों ने पहले अपनी गायों के बदले बंदूकें खरीदीं लेकिन अब ये अपराध से मुक्त होना चाहते हैं। हम उनसे अपील कर रहे हैं कि हमें AK-47 राइफल लाकर दो और बदले में दो गायें ले जाओ। हमें उम्मीद है कि ये योजना उनको सशक्त और प्रोत्साहित करेगी।"

ये हमलावर घने जंगलों से अपना नेटवर्क चलाते हैं और पड़ोस के राज्यों में लूटमार करते हैं। ये अक्सर दुकानें, जानवर, अनाज लूटते हैं और फिरौती के लिए लोगों को बंधक बनाते हैं। जमफारा में हाल ही में हुए एक हमले में हथियारबंद डकैतों ने टलाटा मफारा में 21 लोगों को मार दिया था।

अंतरराष्ट्रीय संकट समूह के अनुसार, पिछले दशक में केब्बी, सोकोट, जमफारा और पड़ोसी देश नीजेर में 8,000 से अधिक लोग मारे गए थे। इन हमलों के पीछे संसाधनों को लेकर दशकों तक चली प्रतिद्वंद्विता है जो जातीय फुलानी चरवाहे समूह और किसान समुदायों के बीच है। जमफारा के अधिकतर नागरिक किसान हैं और राज्य का आदर्श-वाक्य भी 'कृषि हमारा गौरव है।' गवर्नर ने यह भी वादा किया है कि वो जंगल से लूटमारी करने वाले डकैतों के कैंप को भी हटा देंगे।

ये भी पढ़े :

# हर दिन दिमाग में पनपते हैं 6000 से भी ज्यादा ख्याल, जानें इससे जुड़ी रोचक जानकारी

# नौजवानों के दिल पर राज करती थी मूंछों वाली यह राजकुमारी, कईयों ने प्यार में की खुदकुशी

# शख्स ने किया दावा, सुशांत की आत्मा से हुई मेरी बात, VIDEO वायरल

# हर 3 में से 1 महिला है पोर्न की दीवानी, सर्वे में हुआ खुलासा

# आखिर क्यों इस गांव की डेढ़ दर्जन बहुओं ने किया ससुराल छोड़ मायके जाने का फैसला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com